देश के ज्यादातर हिस्सों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। ऐसे में हो सकता है कि आप और आपका स्मार्टफोन बारिश की चपैट में आ जाएं। ऐसे में हम आपको उन बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें फोन के गीला होने या भीग जाने पर ध्यान देना जरूरी है। छोटी सी लापरवाही आपके फोन के खराब होने से लेकर किसी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
फोन को मशीन से न सुखाएं
अगर आपका फोन भीग गया है या फिर गीला हो गया है तो सबसे पहले उसे स्विच ऑफ कर दें। ऐसे में फोन को भूल कर भी किसी मशीन जैसे ड्रायर से सुखाने की कोशिश न करें। ड्रायर की गर्म हवा से आपके फोन की बॉडी या डिस्प्ले को नुकसान हो सकता है। इसके अलावा ड्रायर की गर्म हवा से फोन के सर्किट पिघल भी सकते हैं।
दूसरे डिवाइस से न करें कनेक्ट
कई बार डाटा के डिलीट होने के डर से यूजर्स गीले फोन को लैपटॉप या पीसी से कनेक्ट करने लगता हैं। ऐसे में यह आपके फोन और लैपटॉप दोनों के लिए खतरनाक हो सकता है। गीला फोन दूसरे डिवाइस को भी खराब कर सकता है। इसके अलावा फोन के सर्किट्स शॉर्ट भी हो सकते हैं।