भिखारी – अम्मा रोटी दे दो!

भिखारी – अम्मा रोटी दे दो!

अम्मा – अभी रोटी बनाई नहीं है, बाद में आना।

भिखारी – यह मेरा मोबाइल नंबर ले लो और 
जब बन जाए, तो मिस कॉल दे देना!

अम्मा – अरे, मेरे मोबाइल में बैलेंस नहीं है, मैं फेसबुक पर
स्टेटस अपडेट कर दूंगी, उसे चेक करके आ जाना…!!! 

संता – ओए ये बता, पनीर मसाला और पनीर टिक्का
मसाला में क्या अंतर है?

बंता – अबे यार वेरी सिंपल! पनीर टिक्का मसाला
मतलब पनीर को टीका लगाया हुआ है…!!! 

भगवान ने शादीशुदा आदमी से पूछा- 
तुम्हारी क्या इच्छा है?
आदमी – हे प्रभु ! कृपा करके मेरे बैचलर वाले दिन
वापस लौटा दें।
भगवान हंसे और बोले – बेटा, मन्नत मांगने को कहा था, 
जन्नत नहीं…!!! 

टीचर ने हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले एक छात्र से पूछा-
बताओ, टाइगर बिस्किट पर जो ग्रीन डॉट होता है, 
उसका क्या मतलब होता है?

छात्र – सर, इसका मतलब है कि टाइगर ऑनलाइन है…!!! 

एक जापानी भारत आया और एयरपोर्ट जाने के
लिए एक ऑटो में बैठा…
रास्ते में होंडा की गाड़ी ने ऑटो को पीछे छोड़ दिया,
तो जापानी चिल्लाया, ‘होंडा मेड इन जापान..वेरी फास्ट’…
थोड़ी देर बाद टोयोटा ने भी ऑटो को ओवरटेक कर दिया।
फिर जापानी बोला – टोयाटा मेड इन जापान… वेरी फास्ट…
एयरपोर्ट आने पर जापानी ने किराया पूछा
तो ड्राइवर ने जवाब दिया – 8000
जापानी – इतना महंगा..???
ड्राइवर – मीटर…मेड इन इंडिया.. सुपर फास्ट…!!! 

गोलू (अपने दोस्त से) – कुतुब मीनार कहां है?
भोलू – पता नहीं।
गोलू – कभी घर से निकला भी करो! 
कुतुब मीनार दिल्ली में है। 
भोलू – रामलाल कौन है?
गोलू – पता नहीं।
भोलू – कभी घर पर भी रहा करो…!!! 
रामलाल तुम्हारी बीवी का ब्वॉयफ्रेंड है! 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com