नई दिल्ली, आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 586.66 अंक टूटकर 52,553.40 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 171.00 अंक की गिरावट के साथ 15,752.40 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के प्रमुख शेयरों में डिविस लैब, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, बीपीसीएल और टाटा कंज्यूमर के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी लाइफ और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 533.07 नीचे 52,606.99 के स्तर पर खुला। निफ्टी 168.90 अंकों की गिरावट के साथ 15,754.50 के स्तर पर खुला था। शुक्रवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद मामूली गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 18.79 अंक नीचे 53,140.06 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.80 अंक की गिरावट के साथ 15,923.40 के स्तर पर बंद हुआ था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal