भारत में Vivo V19 जल्द देगा दस्तक, जाने क्या है फीचर्स

Vivo भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम वीवो वी19 है। बताते चलें कि इस सप्ताह चीनी कंपनी ने इंडोनेशिया में अपने इस फोन को लॉन्च किया था लेकिन भारत में लॉन्च होने वाले वीवो वी19 में कुछ अलग स्पेसिफिकेशन होंगे। टेक जगत के मुताबिक, भारत में लॉन्च होने वाले वीवो वी19 डुअल सेल्फी कैमरा के साथ दस्तक देगा, जो पंच होल के साथ आएगा।

बताते चलें कि वीवो वी19 भारत में बीते साल लॉन्च किए गए  वीवो वी17 का रिब्रांडेड वर्जन है। वीवो वी19 के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए पंच होल सेल्फी शूटर दिया गया है। यह फोन  Snapdragon 675 से लैस है। कंपनी ने इसे दो कलर वेरियंट में पेश किया है, जो Crystal White और Arctic Blue हैं। इंडोनेशिया में लॉन्च किए गए इस फोन की शुरुआती कीमत IDR 4,299,000 (22100 रुपये लगभग) रखी गई है।

Vivo V19 Specifications
डुअल नेनो सिम के साथ आने वाला वीवो वी10 एंड्रॉयड 10 आधारित फनटच ओएस पर काम करता है। इस उफोन में 6.44 इंच फुल एचडी प्लस सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन बॉडी रेश्यो 91.38 है। यह फोन स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट से लैस है।

Vivo V19 camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसके तहत चार कैमरे आते हैं। इसका मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जो एआई सेंसर और f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके अतिरिक्त एक 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल सेंसर है, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। वहीं दो कैमरा 2-2 मेगापिक्सल के हैं। सेल्फी प्रेमियों के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com