मशहूर अमरीकी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी HP (Hewlett-Packard) ने भारतीय बाजारों में अपने प्रोडक्ट्स के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. जिसमे HP (Hewlett-Packard) ने प्रोडक्ट्स के दाम में बढ़ोतरी करते हुए 3 से 5 फीसदी तक बढ़ा दिया है. अब HP के सारे प्रोडक्ट बढे हुए दाम पर ही मिलेंगे.
इसके बारे में जानकारी देते हुए नोएडा में कंपनी के एक कार्यकारी ने IANS से बात करते हुए इस बारे में जानकारी दी है. जिसमे प्रोडक्ट्स के दाम में 3 से 5 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है. हालांकि यह बढ़ोतरी मौजूदा उत्पादों के खत्म होने के बाद नए उत्पाद पर ही की जाएगी.
आपको बता दे कि भारतीय टेक्नोलॉजी बाजार में HP (Hewlett-Packard) के लैपटॉप्स और अन्य उत्पाद बहुत ज्यादा पसंद किये जाते है. जिसके चलते भारतीय बाजार के एक बड़े हिस्से पर कंपनी का अधिकार है.