स्मार्टफोन कंपनी लेनोवो, मोटो G का अगला जेनरेशन स्मार्टफोन मोटो G5 प्लस भारत में लॉन्च हो गया. दिल्ली के एक इंवेट में लॉन्च के मौके पर कंपनी ने बताया कि ये फोन भारत में दो वेरिएंट में पेश किया है. 3GB रैम और 16GB रॉम की कीमत 14999 रुपए और 4GB रैम और 32GB रॉम की कीमत 16,999 रखी गई है.
बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बर्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में पहले ही पेश कर दिया था. फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.3 इंच की फूल HD डिसप्ले दी गई है. फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे दिया गया है.
स्मार्टफोन मोटो G5 प्लस एंड्राएड नूगा OS पर काम करेगा.
ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर काम करने वाले इस फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है. यह फोन आज रात से फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन खरीदा जा सकता है.
कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 30% ज्यादा पावरफुल है, जो 15 मिनट के क्विक चार्जिंग के बाद 6 घंटे का बैटरी बैकअप देगी.
यहां देखें भारत में लॉन्च हुआ मोटो G5 प्लस का वीडियो:
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal