भारत में 110 करोड़ के पार पहुंचा कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा, इतने फीसदी लोगों को लगी कोवीशिल्ड

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में भारत तेजी से कदम आगे बढ़ा रहा है। कोरोना के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान में भारत ने बुधवार को 110 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है। बता दें कि हाल ही में देश ने 100 करोड़ टीकाकरण का टारगेट  हासिल किया था। टीकाकरण की निगरानी के लिए बनाई गई वेबसाइट पोर्टल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, देश में अब तक 74,67,68,420 पहली डोज़ दी गई है, जबकि 35,56,84,210 दूसरी डोज़ दी जा चुकी है।

पोर्टल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, 1,10,24,52,630 टीके की खुराक दी जा चुकी है। वहीं, राज्यों की बात करे तो उत्तर प्रदेश में आज वैक्सीन की 7,26,353 डोज़ दी गई। इसके साथ ही सूबे में अब तक 13,60,47,857 डोज दी जा चुकी है। टीके लगाने के मामले में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां बुधवार को वैक्सीन की 4,92,249 डोज़ दी गई। महाराष्ट्र में अब तक टीके की 10,06,47,446 डोज़ दी जा चुकी है। 

तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल है, जहां आज 4,50,417 डोज़ दी गई है। इसी के साथ राज्य में अभी तक 8,29,63,424 डोज़ दी जा चुकी है। आंकड़ों के अनुसार, पूरे देश में अभी तक 56 करोड़ से ज्यादा पुरुष और 53 करोड़ से अधिक महिलाएं को वैक्सीन की खुराक दी गई है। कुल खुराकों में 97 करोड़ से अधिक कोवीशिल्ड के हैं जबकि 12 करोड़ से ज्यादा कोवैक्सीन के हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com