भारत में लांच हुआ वीवो V5 Plus स्मार्टफोन

vivo-v5-plus_5885f70adebe1हाल में मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में अपनी शानदार पेशकश के साथ वीवो वी5 प्लस को लांच कर दिया है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत 27,980 रुपए बताई गयी है. इसके साथ ही इसे क्राउन गोल्ड और रोज गोल्ड कलर ऑप्शन्स में यूज़र्स के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है. इसको 24 जनवरी से प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा. इसके साथ ही 1 फरवरी को इसकी पहली सेल आयोजित की जाएगी.

इसके स्पेसिफिकेशन में  5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले 1080×1920 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ दी गयी है. इसके अलावा 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम, 4GB रैम, 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है. होम बटन के रूप में वीवो V5 प्लस में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. 

फोटोग्राफी के लिए इसमें 16MP का रियर कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 3160mAh बैटरी के साथ G एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस आदि फीचर्स भी दिए गए है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com