स्मार्ट टीवी को दौड़ में भागते हुए सोनी कंपनी ने आगे निकलने के लिए अपना नया टीवी बाज़ार में पेश किया है.सोनी ने Bravia X9000F के तीन वेरिएंट Bravia KD-85X9000F, Bravia KD-65X9000F और Bravia KD-55X9000F को लॉन्च किया है. बता दें कि भारत में इन स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 2,39,000 रुपये रखी गई है.
बता दें कि यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉइड नूगा 7.0 ओएस और सोनी के यूजर इंटरफेस पर काम करेगा. इस टीवी में 16GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है इसके अलवा इसे क्रोमकास्ट फीचर्स के जरिए स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं. इस स्मार्ट टीवी के साउंड क्वालिटी की बात करें तो इसमें डॉल्वी डिजिटल, डॉल्वी डिजिटल प्लस, डॉल्वी प्लस साउंड सिस्टम लगाया गया है.
अगर सोनी के इस 4K HDR स्मार्ट टीवी की खासियत की बात करें तो इसे 3840 x 2160 पिक्सल स्क्रीन रिजोल्यूशन के साथ लॉन्च किया गया है. Bravia KD-85X9000F में 85 इंच, Bravia KD-65X9000F में 65 इंच और Bravia KD-55X9000F में 55 इंच का स्क्रीन कपनी ने दिया है. सोनी के इस स्मार्ट टीवी में 4K HDR X1 Extreme प्रोसेसर से लैस होगा साथ ही इसमें ट्राई ल्यूमिनस डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा इसमे 4K X-रियलिटी PRO वीडियो प्रोसेसर और X-मोशन क्लियरिटी मोशन सेंसर लगाया गया है.