भारत में यूं छाईं चाइनीज मोबाइल कंपनियां, शाओमी से लेकर ओपो का जलवा

भारत में यूं छाईं चाइनीज मोबाइल कंपनियां, शाओमी से लेकर ओपो का जलवा

भारत में इन 8 चाइनीज मोबाइल कंपनियों का जलवा

कुछ साल पहले तक चाइनीज मोबाइल फोन का नाम सुनते ही लोग मुंह बिचकाते थे, लेकिन अब चीनी कंपनियों के फोन का मतलब दमदार और बेहतरीन फीचर्स हैं। कई चीनी कंपनियां तो अब भारत में ही अपने स्मार्टफोन बनाती हैं। आइए जानें ऐसी ही 10 प्रमुख चाइनीज कंपनियों के बारे में , जो भारत में ही भारतीय और वैश्विक बाजारों के लिए स्मार्टफोन बनाती हैं…भारत में यूं छाईं चाइनीज मोबाइल कंपनियां, शाओमी से लेकर ओपो का जलवा
शाओमी
देश में मिड रेंज सेगमेंट में सबसे ज्यादा फोन इसी कंपनी के बिकते हैं। खासतौर से रेडमी नोट 4 और रेडमी 4 मॉडल देश का सबसे ज्यादा बिकनेवाला मॉडल है। कंपनी की आंध्र प्रदेश की श्रीसिटी में मेड इन इंडिया स्मार्टफोन्स बनाती है। शाओमी ने भारतीय बाजार में साल 2014 के जुलाई में ई-मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट के माध्यम से प्रवेश किया था। उसके बाद कंपनी ने साल 2015 से भारत में अपने स्मार्टफोन बनाने का काम शुरू कर दिया। कंपनी जल्द ही भारत में सबसे लोकप्रिय रेडमी नोट 4 का नया वर्जन रेडमी नोट 5 लॉन्च करने वाली है।

लेनोवो

चीन की कंपनी लेनोवो एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जिसका मुख्यालय बीजिंग के अलावा अमेरिका के नॉर्थ कैरोलीना में है। साल 2014 के जनवरी में लेनोवो ने गूगल से उसका ब्रैंड ‘मोटोरोला’ खरीद लिया था और अब कंपनी अपने ब्रैंड के साथ ही मोटोरोला ब्रैंड के स्मार्टफोन, स्मार्ट वॉच बनाती है। लेनोवो के ‘के’ सीरीज और ‘पी’ सीरीज के स्मार्टफोन भारत में काफी लोकप्रिय हैं। वहीं, मोटोरोला के ‘जे’ सीरीज, ‘एक्स’ सीरीज, ‘ई’ सीरीज, ‘जी’ सीरीज और ‘सी’ सीरीज के स्मार्टफोन भारत में लोकप्रिय हैं। कंपनी इसके अलावा मोटो 360 स्मार्टवॉच भी बनाती है।

ओपो

चीन की कंपनी ओपो भारत में अपने फोन का निर्माण उत्तर प्रदेश के नोएडा में करती है। इसके अलावा कंपनी ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक पार्क में भी अपनी नई फैक्ट्री खोलने की तैयारियों में जुटी है। कंपनी भारत में इंडियन प्रीमियर लीग की प्रायोजक भी है। ओपो के भारत में बिकने वाले प्रमुख मॉडल हैं- वी 7, वी 7 प्लस, वी 5 एस, वी 5 प्लस, वाई 69 और वाई 66।

वीवो

वीवो की फैक्ट्री उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में है और कंपनी जल्द ही यहां अपनी दूसरी फैक्ट्री भी शुरू करने जा रही है। वीवो फिलहाल इंडियन प्रीमियम लीग की स्पांसर है। कंपनी के भारतीय बाजार में उपलब्ध मॉडलों में ओपो एफ1एस, ओपो एफ1प्लस, ओपो एफ1यूथ और ओपो ए 37 शामिल है।
वनप्लस
कंपनी की फैक्ट्री उत्तर प्रदेश के नोएडा में है, जहां वनप्लस के साथ ही ओपो के मोबाइल फोन भी बनाए जाते हैं। वनप्लस का सबसे नया मॉडल वनप्लस 5टी और वनप्लस 5 है। वनप्लस अपने हैंडसेट के लिए ऐंड्रॉयड का सबसे लेटेस्ट वर्जन तेजी से अपडेट करने के लिए जाना जाता है।

जियोनी

चीन की कंपनी जियोनी ने अपनी फैक्ट्री हरियाणा के फरीदाबाद में लगाई है। कंपनी यहां से निर्मित मोबाइलों को भारत के बाहर के बाजारों में भी बेचती है। कंपनी ने इस फैक्ट्री में शुरुआती निवेश 500 करोड़ रुपये का किया था। इस कंपनी के भारत में बिकने वाले प्रमुख मॉडलों में एम 7 पॉवर, एक्स 1 और ए1 शमिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com