भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3962 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 7873 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। सक्रिय मामले 40177 से घटकर 36244 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को यह जानकारी दी है।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,962 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 7,873 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं, सक्रिय मामले 40,177 से घटकर 36,244 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को यह जानकारी दी है।
22 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,606 हो गई है, जिसमें केरल के 7 मृतक भी शामिल हैं। ये आंकड़े सुबह 8 बजे अपडेट किए गए हैं।
कोविड मामलों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,60,678) दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.08 प्रतिशत है और राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.73 प्रतिशत दर्ज की गई है।
वहीं, कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,43,92,828 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है।
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal