भारत आने वाले हैं गूगल के ये खास गैजट्स
गूगल से हम सबका वास्ता लगभग हर दिन पड़ता है। आने वाले समय में यह सर्च इंजन कई गैजट्स लॉन्च करने वाला है। आइए एक नजर डालते हैं इन गैजट्स की खासियत पर…
गूगल होम
ऐमजॉन एको के बाद भारत में गूगल होम भी जल्दी ही दस्तक दे सकता है। इसके जरिए न सिर्फ कमांड देकर गूगल पर कुछ भी सर्च किया जा सकेगा बल्कि इससे स्मार्ट होम को भी कंट्रोल किया जा सकता है।
पिक्सल बड्स
ऐपल के वायरलेस हेडफोन की तरह ही गूगल भी इस साल पिक्सल बड्स ला रहा है। इन्हें ज्यादा बेहतर और सस्ता बताया जा रहा है।
पिक्सल डिवाइसेज
गूगल पिक्सल और पिक्सल 2 के बाद अब गूगल तीन और पिक्सल डिवाइसेज पर काम कर रहा है। इसके साथ ही गूगल मोबाइल हैंडसेट के बिजनस में पकड़ बनाने की कोशिश शुरू कर देगा।
गूगल स्टोर
अब तक गूगल का सबकुछ ऑनलाइन ही देखने को मिलता था, लेकिन इस साल देश के बड़े शहरों में गूगल अपने स्टोर खोलने का प्लान तैयार कर चुका है। इनमें गूगल पिक्सल जैसे मोबाइल के साथ ही गूगल की तकनीक को बखूबी डिस्प्ले करने का प्लान है।