भारत में जल्द ही लांच होगा MOTO Z2 FORCE स्मार्टफोन...

भारत में जल्द ही लांच होगा MOTO Z2 FORCE स्मार्टफोन…

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन लांच कर सकती है. ये स्मार्टफोन Moto Z2 Force हो सकता है. हालांकि भारत में इसकी उपलब्धता को लेकर कंपनी की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. कम्पनी ने Moto Z2 Force को पिछले साल US मार्केट में लगभग 51,000 रुपए में लांच किया था. इसे 3 कलर वेरियंट फाइन गोल्ड, लूनर ग्रे, और सुपर ब्लैक में पेश किया गया था.भारत में जल्द ही लांच होगा MOTO Z2 FORCE स्मार्टफोन...

Moto Z2 Force में शैटर शील्ड टेक्नोलॉजी के साथ 5.5 इंच QHD POLED डिस्प्ले दी गयी है. जो कि 5 लेयर प्रोटेक्शन से लैस है. जो इसे टूटने या स्क्रैच होने से बचाता है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. Moto Z2 Force में 6GB की रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.

वहीं इसके कैमरा फीचर की बात की जाएं तो कंपनी ने इसके रियर पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप पेश किया है. जबकि इसका फ्रंट कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा है. इसे काफी स्लिम डिजाइन के साथ पेश किया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 2730 mAh की बैटरी उपलब्ध कराई गयी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com