(विश्वव्यापी महामारी) माना जा सकता है। इसी बीच, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद मरीजों के संख्या 68 हो गई है। सरकार ने 15 अप्रैल तक सभी देशों के पर्यटक वीजा निलंबित कर दिए हैं। वहीं, तमिलनाडु में एक पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुका है। यहां पढ़ें भारत में कोरोनावायरस से संबंधित सभी अपडेट…
ठाणे जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन कानून लागू किया
ठाणे जिला प्रशासन ने कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए किसी भी हालात से निपटने के लिए ‘आपदा प्रबंधन कानून’ लागू कर दिया है। महाराष्ट्र में अब तक इस संक्रमण के 11 मामले सामने आए हैं, इनमें से आठ पुणे से, दो मुंबई से और एक नागपुर से है। जिलाधिकारी राजेश नारवेकर ने ठाणे में आपदा प्रबंधन कानून लागू करने की घोषणा की। नारवेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख भी हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रूज के प्रवेश पर 31 तक रोक
कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने एक फरवरी, 2020 के बाद प्रभावित देशों की यात्रा करने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रूज, चालक दल के सदस्यों व यात्रियों के प्रवेश पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है। जहाजरानी मंत्रालय ने बुधवार को कहा, सिर्फ उन्हीं अंतरराष्ट्रीय क्रूज को भारतीय बंदरगाहों पर आने की अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने एक जनवरी, 2020 तक आने की सूचना दी थी व जिन क्रूज पर चालक दल व यात्रियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा होगी।
15 अप्रैल तक देश में सभी पर्यटन वीजा निलंबित
भारत ने बुधवार को सभी पर्यटन वीजा 15 अप्रैल तक के लिए निलंबित कर दिए हैं। इस संबंध में जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक सरकार ने यह कदम देश में कोरोनावायरस का प्रसार रोकने के लिए उठाया है। बयान के मुताबिक यह निर्णय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की अध्यक्षता में हुई मंत्रियों के समूह की बैठक में लिया गया।
24 घंटों में 12 नए मामले
इस बीच, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 12 और मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, केरल में आठ, दिल्ली और राजस्थान में एक-एक नया पॉजिटिव केस मिला है। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई में ने दो नए केस के साथ राज्य में कुल 10 मामलों की पुष्टि की है। इसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 68 हो गई हैं। सरकार ने 15 अप्रैल तक सभी देशों के टूरिस्ट वीजा निलंबित कर दिए हैं।
निर्माण भवन में हुई उच्च स्तरीय मंत्री समूह की दूसरी बैठक
कोरोनावायरस को लेकर उच्च स्तरीय मंत्री समूह की दूसरी बैठक बुधवार को निर्माण भवन में हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। विदेश मेंत्री जयशंकर समेत कई केंद्रीय मंत्री बैठक में शामिल हुए।
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक 14 मार्च को
कोरोनोवायरस और आईपीएल 2020 को लेकर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक 14 मार्च को होगी।
वहीं, एयर इंडिया ने इटली और कोरिया के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। कंपनी ने इटली के लिए अपनी उड़ानें 28 मार्च तक के लिए और कोरिया के लिए 25 मार्च तक के लिए रद्द की हैं।
नागपुर में एक और मरीज मिला
महाराष्ट्र के नागपुर में 45 वर्षीय व्यक्ति को कोरोनावायरस की पुष्टि। महाराष्ट्र में अब तक 11 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है।
15 अप्रैल तक सभी टूरिस्ट वीजा निलंबित
भारत ने 15 अप्रैल तक सभी टूरिस्ट वीजा निलंबित किए। ये फैसला 13 मार्च से लागू हो जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में हुई मंत्री समूह की बैठक में ये फैसला लिया गया।
कोविड-19 महामारी घोषित
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने बुधवार को कहा कि नए कोरोना वायरस को अब महामारी कहा जा सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष टेड्रॉस गेब्रेयेसस ने जेनेवा में संवाददाताओं को बताया कि कोविड-19 को अब महामारी कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमने कोरोना की ऐसी महामारी कभी नहीं देखी है।
आईपीएल पर फैसला गुरुवार को
कोरोनवायरस के खतरे के चलते आईपीएल के रद्द होने की भी आशंका बढ़ रही है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर महाराष्ट्र में बुधवार को सभी मंत्रियों की बैठक हुई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश तोपे ने बुधवार को बताया कि कैबिनेट बैठक में सभी मंत्री इस बात पर सहमत हुए हैं कि मौजूदा खतरे को देखते हुए आईपीएल की तारीख या तो आगे बढ़ा दी जानी चाहिए या फिर इसे सिर्फ टीवी तक सीमित कर देना चाहिए। हालांकि इस पर अंतिम फैसला गुरुवार को लिया जाएगा। इसके अलावा विधानसभा का सत्र भी आगे बढ़ाया जा सकता है या फिर इसे स्थगित किया जा सकता है।
दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक
दिल्ली में मंत्रियों के समूह की उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें कोरोनावायरस की मौजूदा स्थिति और उससे निपटने के लिए किए जाने उपायों पर चर्चा हुई।
मुंबई में दो और मामले
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मुंबई हॉस्पिटल में कोरोनावायरस के दो और मरीज भर्ती हुए हैं।
महाराष्ट्र में उच्च स्तरीय बैठक
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कोरोनावायरस से बचाव को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में सुरक्षा के उपाय और तैयारियों पर चर्चा हुई।
कर्नाटक में चारो कोरोनावायरस मरीजों की हालत में सुधार
कर्नाटक में अब तक चार मामले सामने आ चुके हैं। राज्य सरकार के मुताबिक इनकी स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। अब तक 98,401 यात्रियों की यहां जांच की जा चुकी है।
ईरान और इटली में फंसे भारतीयों की वापसी प्राथमिकता: विदेश मंत्री
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत में कोरोनावायरस के तेजी से फैलने के बीच ईरान और इटली में फंसे भारतीयों की वापसी प्राथमिकता है। उन्हें वापस लाने के लिए मंत्रालय लगातार काम कर रहा है। उन्होंने कहा ईरान और इटली से भारतीय नागरिकों को स्क्रीनिंग करके लाया जा रहा है। इसके लिए मेडिकल दल ईरान जा चुका है और बृहस्पतिवार को इटली के लिए रवाना होगा।
बुधवार को राज्यसभा में केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस पर सरकार का पक्ष रखा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि उनका मंत्रालय दुनिया के किसी भी देश में रहने वाले भारतीयों सुरक्षा के प्रति सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का कहर 90 देशों पर गिर रहा है। ऐसे में अगर दुनिया के सभी देशों में रहने वाले भारतीयों को लाया जाता है तो इससे अफरा-तफरी मच सकती है इसलिए ईरान और इटली के गंभीर हालातों को देखते हुए इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार ईरानी अधिकारियों के साथ काम कर रही है। वहां के हालातों के चलते परिवाहन और रसद को व्यवस्थित करना आसान नहीं है क्योंकि ईरानी प्रणाली स्वयं भी संकट से जूझ रही है।
विदेश मंत्री ने सदन को बताया कि सदस्यों ने मछुआरों को लेकर चिंता जाहिर की है। लेकिन भारतीय मछुआरे ईरान के सदर्न पार्ट में हैं। जहां कोरोना का असर ज्यादा नहीं है। इसके बावजूद वह मछुआरों की स्थिति को लेकर स्वयं निगहबानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया ईरान के विभिन्न प्रांतों में 6000 से अधिक भारतीय हैं। इसमें 1,100 तीर्थयात्री केंद्रशासित प्रदेशों लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र से आते हैं।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ईरान में नमूने और परीक्षण सुविधाएं स्थापित करने के लिए छह भारतीय स्वास्थ्य अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। भारत में 108 नमूने सात मार्च को प्राप्त हुए थे। कल ईरान से वापस लाए गए लोगों में से सात लोगों की टेस्ट निगेटिव पाए गए हैं, एनआईवी पुणे में 529 से अधिक भारतीयों के नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है।
बिना स्क्रीनिंग के इटली से भारत पहुंचा एयर इंडिया का विमान
इटली के शहर मिलान से बुधवार को एयर इंडिया का एक विमान बिना कोरोनोवायरस जांच के भारत पहुंचा। एयर इंडिया का एआई-138 विमान मिलान से दिल्ली तक बिना कोविड-19 स्क्रीनिंग के आया। फ्लाइट में 80 यात्री सवार थे। हालांकि, भारतीय सीमा शुल्क के अधिकारियों ने दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्रियों और उनके सामान की स्क्रीनिंग की और सभी औपचारिकताएं पूरी कीं।