भारत-बांग्लादेश सीमा : BSF ने 1.37 करोड़ मूल्य के 2.68 KG सोने के बिस्किट के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारत-बांग्लादेश (India-Bangladesh) की सीमा पर 1,37,89,849 रुपये मूल्य के 2682.850 ग्राम सोने के बिस्किट (GolD Biscuit) के साथ एक तस्कर को हिरासत में लिया. जब्त किए गए सोने के बिस्किट सीमा चौकी गुनारमठ, उतर 24 परगना (North 24 Paraganas) जिले क्षेत्र से तस्करी के माध्यम से बांग्लादेश से भारत में लाया जा रहा था. हिरासत में लिए गए तस्कर को जब्त सोने की बिस्किट्स के साथ डीआरआई ( DRI) यूनिट को अग्रिम जांच व कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है.

बीएसएफ की ओर से जारी बयान में बताया कि सीमा चौकी गुनारमठ, 158 वाहिनी, सेक्टर कोलकाता के जवानों ने सोने के तस्करी के बारे में प्राप्त खुफिया सूचना पर कार्य करते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को साइकिल से आते देखा, जो फेंस गेट से निकलकर गुनार्मठ सड़क की तरफ जा रहा था. जब जवानों ने इसे तलाशी के उदेश्य से उसे रोकना चाहा तो वह भागने का कोशिश करने लगा. शीघ्र ही सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसका पीछा कर उसे हिरासत में ले लिया.

बयान के अनुसार, हिरासत मे लिए गए तस्कर की तलाशी के दौरान उसके कपड़े के अंदर और साइकिल के फ्रेम में छुपाकर रखे गए 23 सोने के बिस्किट्स प्राप्त हुए. जब्त किए गए सोने की बिस्किट का कुल वजन 2682.850 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 1,37,89,849 रुपये है. हिरासत मे लिए गए तस्कर की पहचान सुखदेव विश्वास, पिता गुरांग विश्वास, उम्र -40 वर्ष, गांव- गुनारमठ, थाना-बनगांव, पोस्ट-पुराना बनगांव, उत्तर 24 परगना ( पश्चिम बंगाल ) के रूप मे हुई है.

कमांडिंग ऑफिसर सुरेन्द्र सिंह ने 158 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने अपने जवानों की उपलब्धियों पर खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा “यह केवल ड्यूटी पर मौजूद उनके जवानों द्वारा प्रदर्शित सतर्कता के कारण ही संभव हो सका है. उनके जवान सीमा पर अपराधों को रोकने के लिए शून्य सहिष्णुता के संकल्प को पूरा करने के लिए पूरी तरह से दृढ़ और प्रतिबद्ध हैं, जो कि महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल, सीमांत दक्षिण बंगाल कोलकाता द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है.”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com