
मोदी ने कहा कि उनका यह संक्षिप्त दौरा भारत एवं पुर्तगाल के संबंधों को और मजबूती देगा। इस मुलाकात के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने एक ट्वीट कर कहा, द्विपक्षीय मेलजोल को आगे बढ़ाया गया। दोनों नेताओं ने आगे भी संबंधों को और गहरा बनाने के उपायों पर चर्चा की। बागले ने कहा कि द्विपक्षीय दौरे पर पुर्तगाल आने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।
वहीं पुर्तगाली पीएम कोस्टा ने ट्वीट कर कहा कि यह उनकी हाल की भारत यात्रा के दौरान हुए समझौते के क्रियान्वयन की समीक्षा और नए समझौतों पर आगे बढ़ने का उचित अवसर है। पीएम कोस्टा ने इस साल जनवरी में भारत का दौरा किया था। कोस्टा आशिंक रूप से भारतीय मूल के हैं। उनके पूर्वज गोवा में रहा करते थे।
भारतीय मूल के कोस्टा ने मोदी के लिए की गुजराती भोज की मेजबानी
पुर्तगाली प्रधानमंत्री ने उस समय सबको आश्चर्यचकित कर दिया जब उनकी ओर से पीएम मोदी के सम्मान में आयोजित दोपहर के भोज में शुद्ध शाकाहारी गुजराती भोजन परोसा गया। इसमें ‘आखू शाक’ और ‘आम श्रीखंड’ शामिल था। इसके अलावा ‘साग कोफ्ता, राजमा मकई, तड़का दाल, केसर चावल, परांठा, रोटली, पापड़, गुलाब जामुन’ और अन्य मीठे व्यंजन शामिल थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal