भारत-पाकिस्तान युद्धविराम के बाद भी एयरस्पेस को लेकर सुरक्षा बढ़ाई गई…

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा) पर विमानों का संचालन सामान्य रूप से हो रहा है। हालांकि, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने आगाह किया है कि बदलते हवाई क्षेत्रीय परिदृश्य और अतिरिक्त सुरक्षा उपायों के कारण कुछ उड़ानों में देरी या व्यवधान संभव है।

सुरक्षा व्यवस्था में कड़ा पहरा
भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के चलते देश के विभिन्न हवाई अड्डों, विशेषकर दिल्ली जैसे संवेदनशील अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है। सुरक्षा जांच में अब पहले की तुलना में अधिक समय लग सकता है, इसलिए यात्रियों को अतिरिक्त समय लेकर पहुंचने की सलाह दी गई है।

भारत-पाकिस्तान के बीच बनी सहमति
शनिवार को भारत और पाकिस्तान ने आपसी सहमति से सभी प्रकार की सैन्य कार्रवाइयाँ—जमीन, समुद्र और वायु मार्ग—पर विराम लगाने की घोषणा की। इस कूटनीतिक पहल के बावजूद सुरक्षा एजेंसियां किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क हैं।

यात्रियों को सलाह: समय से पहले पहुंचे
डीआईएएल ने यात्रियों को विशेष रूप से यह सलाह दी है कि वे हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के लिए अतिरिक्त समय लेकर आएं और हवाई अड्डा कर्मचारियों तथा सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करें ताकि सुविधा सुचारू बनी रहे।

1300 उड़ानों का दैनिक संचालन
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भारत का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है, जहां प्रतिदिन लगभग 1300 उड़ानों का संचालन होता है। ऐसे में किसी भी किस्म की सुरक्षा समीक्षा या हवाई क्षेत्रीय बदलाव से इसका संचालन प्रभावित हो सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com