विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने शनिवार को दुनिया के अन्य देशों का भारत के प्रति रवैये को लेकर अहम बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘शायद अब हमें अपने सच्चे मित्र की पहचान हो जाएगी।’
दरअसल विदेश मंत्री से पूछा गया था कि क्या दुनिया में हमारे मित्रों का साथ छूट रहा है? दिल्ली में शनिवार को ग्लोबल बिजनेस समिट का आयोजन किया गया जिसमें विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर शामिल हुए।
समिट में उन्होंने कहा, ‘एक समय था जब भारत की क्षमता कम थी और खतरे अधिक थे इसलिए हमने दुनिया के अन्य देशों से दूरी बनाई। अब हम ऐसा नहीं कर सकते।
भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है। पहले भारत को विदेशों से होने वाले खतरों को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘अब दुनिया की प्रकृति बदल गई है।’