ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भारत को 72वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह अद्भुत संयोग है कि आज भारत अपना गणतंत्र दिवस मना रहा है जबकि हम ऑस्ट्रेलिया दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने भी हमें अलग नहीं किया।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरिसन ने कहा, ‘हमारे इतिहास का यह कैसा अद्भुत संयोग है कि 26 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया दिवस होता है और इसी दिन भारत का गणतंत्र दिवस भी है। यह दोस्तों के बीच मनाया जाने वाला साझा दिवस है। ऑस्ट्रेलिया और भारत आपस में राष्ट्रीय दिवस से ज्यादा चीजें साझा करते हैं। हम समान आदर्शों-लोकतंत्र, स्वतंत्रता, स्वाधीनता, विविधता, उद्यम और अवसर का अनुसरण करते हैं।’
स्कॉट मॉरिसन ने आगे कहा, ‘हमारा इतिहास लंबा है और हमारे कई तरह के संबंध हैं। प्रत्येक वर्ष के साथ, हम और भी करीब होते जा रहे हैं। वैश्विक महामारी ने हमें विभाजित नहीं किया है बल्कि हमें इन साझा आदर्शों की अधिक सराहना करने का अवसर दिया है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal