बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत और उर्मिला मातोंडकर के बीच की जुबानी जंग इन दिनों काफी सुर्खियां में है। उर्मिला ने जया के समर्थन में कंगना को आड़े हाथों लिया था। जिसके बाद कंगना ने भी उर्मिला पर जवाबी हमला करते हुए उन्हें ‘सॉफ्ट पॉर्न’ अभिनेत्री बताया। इसके बाद से ही ये मुद्दा इतना गरमाया कि अब दोनों के बीच कई और सितारे भी इसमें शामिल हो गए। वहीं अब उर्मिला ने इस मामले में मिले समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद दिया है।

कंगना और उर्मिला के बीच की बहसबाजी में तमाम बॉलीवुड सितारों ने उर्मिला का समर्थन किया। ना केवल बॉलीवुड सितारे बल्कि आम जनता ने भी उर्मिला मातोंडकर का ही समर्थन किया है। जिससे उर्मिला अब काफी खुश नजर आ रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना समर्थन करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है।
उर्मिला ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उर्मिला ने लिखा, ‘भारत के सच्चे लोगों का शुक्रिया। साथ में दुर्लभ मिलने वाली निष्पक्ष मीडिया का भी शुक्रिया, जो मेरे पक्ष में खड़ी हुई। यह फेक आईटी ट्रोल्स और प्रोपेगंडा पर आपकी जीत है। इसने मुझे अभिभूत कर दिया।’
बता दें कि कंगना रणौत के साथ जुबानी जंग के बाद उर्मिला को काफी समर्थन मिला था। बॉलीवुड की कई हस्तियों ने उर्मिला का समर्थन करते हुए कंगना को जमकर लताड़ लगाई थी। अनुभव सिन्हा, फरहा खान, पूजा भट्ट और सयानी गुप्ता जैसे कलाकारों ने उर्मिला का समर्थन किया। इसके अलावा आम जनता से भी उन्हें भरपूर समर्थन मिला।
गौरतलब है कि मामले की शुरुआत उर्मिला ने ही की थी। उन्होंने कंगना के ऊपर प्रतिक्रिया दी थी। जिसके बाद कंगना भी चुप नहीं बैठीं और उन्हें जवाब दिया। दरअसल कंगना इस वक्त लगातार बॉलीवुड में ड्रग्स और नेपोटिज्म को लेकर खुलकर बातें कर रही हैं। इस पर उर्मिला ने उनके विपरीत विचार रखे थे। ऐसे में कंगना ने एक आपत्तिनजनक पोस्ट किया। उन्होंने ने ना सिर्फ उर्मिला मातोंडकर के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया, बल्कि यह भी कहा कि एक्ट्रेस को एक्टिंग भी नहीं आती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal