श्रीलंका और भारत के बीच चल रही पांच मैचों की वन-डे सीरीज के शेष मैचों में नेशनल एंथम (राष्ट्रगान) नहीं बजेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंकाई टीम के मीडिया मैनेजर ने खुलासा किया है कि मैच की शुरुआत से पहले होने वाले दोनों टीमों के राष्ट्रगान अब नहीं बजाए जाएंगे।
उन्होंने साथ ही कहा कि श्रीलंका में अब नया प्रयोग किया जाएगा, जिसके मुताबिक किसी भी सीरीज के पहले मैच में ही नेशनल एंथम बजाया जाएगा। भारत का श्रीलंका दौरा गॉल टेस्ट के साथ शुरू हुआ तो सिर्फ उसी टेस्ट में नेशनल एंथम बजाया जाएगा। मगर परंपरा के मुताबिक दूसरे और तीसरे टेस्ट में एंथम नहीं बजाया जाएगा। श्रीलंका के मीडिया मैनेजर दिनेश रत्नसिंघम ने कहा, ‘हम क्रिकेट के सभी प्रारूपों के शुरुआती मैचों में ही नेशनल एंथम बजाने का नया प्रयोग कर रहे हैं।’
वैसे लंबे समय से ये चला आ रहा है कि मैच की शुरुआत से पहले हिस्सा लेने वाली दोनों टीमों का नेशनल एंथम बजाया जाता है। ऐसा सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि अन्य खेलों में भी देखने को मिलता है। किसी भी खिलाड़ी के लिए नेशनल एंथम बजना बड़े गर्व और सम्मान की बात होती है क्योंकि वो किसी खेल में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा होता है।
उल्लेखनीय है कि भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के नेशनल एंथम महान भारतीय कवि रबिन्द्रनाथ टैगोर ने लिखे हैं। उन्होंने श्रीलंका का एंथम बंगाली में लिखा था, जिसे बाद में श्रीलंका की स्थानीय भाषा सिंहला में अनुवादित किया गया। श्रीलंका टीम के मीडिया मैनेजर ने कहा, ‘पहले वन-डे में नेशनल एंथम बजाया गया और अब 6 सितंबर को होने वाले टी20 मैच में इसे बजाया जाएगा। अन्य मुकाबले बिना नेशनल एंथम सेरेमनी के शुरू होंगे।’
भारतीय टीम के लिए श्रीलंका का दौरा अब तक शानदार रहा है। विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने पहले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इसके बाद दांबुला में हुए पहले वन-डे में भारतीय टीम ने शिखर धवन (132*) और कप्तान विराट कोहली (82*) की दमदार पारियों की मदद से 9 विकेट से जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है और फैंस को उम्मीद है कि दूसरे वन-डे में भी टीम का विजयीक्रम जारी रहेगा। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा वन-डे गुरुवार को पल्लेकली स्टेडियम में खेला जाएगा।