रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है, खबर है कि भारतीय रेलवे एक बार फिर से रामायण एक्सप्रेस को शुरू करने जा रही है, खास बात यह है कि रामायण एक्सप्रेस के तहत यात्रियों को भगवान राम के जीवन से जुड़े पौराणिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।
रेलवे की तरफ से इस ट्रेन का सफर 18 नवंबर से शुरू होगा, पहले की ही तरह इस पूरे टूर को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (IRCTC) की तरफ से मैनेज किया जा रहा है। यह आईआरसीटीसी के भारत दर्शन पैकेज का हिस्सा होगी।
रामायण एक्सप्रेस का रूट- रामायण एक्सप्रेस, 18 नवंबर 2019 को इंदौर से अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वर, मदुरई से होते हुए वापसी करेगी और इस सफर में 14 रात और 15 दिन का समय लगेगा।
इसके साथ ही बता दें कि इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु भगवान राम से जुड़े हर मनोरम तीर्थस्थल का दर्शन करेंगे।