Indian Rupee Hits All Time Low: गुरुवार 11 सितंबर को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया। 11 सितंबर को रुपये ने 88.37 प्रति डॉलर का निचला स्तर छुआ। इंटरनेशनल मार्केट में मची उथल-पुथल की वजह से भारतीय रुपये में लगातार गिरावट जारी है।
क्यों गिर रहा है भारत का रुपया?
इससे पहले पिछले सप्ताह 88.36 के अपने सर्वकालिक निम्नतम स्तर से फिसल गया। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से लगातार टैरिफ दबाव भारत के व्यापार परिदृश्य और पूंजी प्रवाह पर दबाव बना रहा। हाल के सत्रों में मुद्रा सीमित दायरे में रही, 88.20 और 87.95 के स्तर से आगे नहीं बढ़ पाई, क्योंकि व्यापारी भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच टैरिफ वार्ता में प्रगति की प्रतीक्षा कर रहे थे।
RBI बेच रहा है डॉलर
बाजार सहभागियों ने यह भी बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अत्यधिक अस्थिरता को रोकने के लिए 88.20 के स्तर के आसपास रुक-रुक कर डॉलर बेच रहा है।
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी ने एक नोट में कहा था, “आज हमें उम्मीद है कि यह 87.80 और 88.30 के बीच रहेगा। बाजार की धारणा आगामी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) जारी होने की प्रत्याशा और फेड द्वारा ब्याज दरों में बड़ी कटौती की उम्मीदों से भी प्रेरित है।”
कितने पर ट्रेड कर रहा है डॉलर इंडेक्स?
इस बीच, डॉलर सूचकांक, जो छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के प्रदर्शन को दर्शाता है—0.05% बढ़कर 97.82 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.10% की गिरावट के साथ 67.42 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
