क्या कुछ मिला रिसर्च में
PU के सेंटर ऑफ बायोलॉजी सिस्टम्स के चेयरपर्सन डॉक्टर अशोक कुमार और GGSIPU के डॉक्टर सुरेश कुमार के मुताबिक पौधे में करीब 50 ऐसे पायथोकेमिकल मौजूद है, जो वायरस को खत्म कर सकते हैं. पायथोकेमिकल पौधे का वो तत्व है जो पौधे के जड़, तना, पत्तियां, फल, सब्जियों और पौधे के दूसरे हिस्से में मौजूद रहते हैं. इन रसायनिक तत्वों को केमिकल प्रोसेस से निकाला जा सकता है. बाद में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. स्टडी में पता चला है कि ये पायथोकेमिकल हमें कई वायरस और बैक्टेरिया के अटैक से बचा सकते हैं.
अब वन्यजीवों पर किया जाएगा परीक्षण
डॉक्टर सुरेश के मुताबिक रिसर्च में देखा गया कि रसायनिक तत्वों ने कोरोना के प्रोटीन पर हमला कर उसे रोक दिया. अगर कोरोना का प्रोटीन किसी दूसरे तत्व से प्रोसेस करने में निष्क्रिय है तो संक्रमण फैलने का खतरा अपने आप में कम हो जाता है. हालांकि ये परीक्षण फिलहाल कंप्यूटर पर किया गया है. आगे इसका परीक्षण वन्यजीवों और इंसानों पर भी किया जाएगा. इसके बाद ही ये कितना कारगर है इसका सही-सही पताया लगाया जा सकेगा. बता दें कि कोरोना पर किया गया ये रिसर्च तीन सितंबर को अंतरराष्ट्रीय जनरल फाइटोमेडिसिन में भी प्रकाशित हो चुका है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal