हुजूर: एक ओर जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश भक्ति देखते बनती है, वहीं उन्ही की पार्टी के एक विधायक ने कुछ ऐसे वचन बोल दिए जिसने उनके हिन्दुस्तानी होने के वजूद पर ही उंगली उठा दी है। दरअसल यहां बात हो रही मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा की। उन्होंने शिवरात्री के पावन अवसर पर भरी सभा में पूरे भारत पर पाकिस्तानी हुकूमत की कामना की। उनकी यही बात लोगों के बीच फैलती जा रही हैं और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई। ऐसे में हर ओर से उनके और भाजपा के खिलाफ सिर्फ थू-थू हो रही है।
नशे में धुत विदेशी महिला पर्यटक ने जमकर मचाया उत्पात और की अश्लील हरकतें
भारत पर पाकिस्तानी हुकूमत
हुजूर में संतनगर के चंचल चौराहे पर 24 फरवरी को महाशिवरात्रि के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे रामेश्वर शर्मा की जुबान फिसल गई। पाकिस्तान की आलोचना करने वाले शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया का सिरमौर बने और अमरनाथ तेरी गुफा में प्रवेश कर हर व्यक्ति अपना शीश तेरे आगे झुकाए। इसके बाद उन्होंने कहा कि एक दिन ऐसा भी आए जब कश्मीर से कन्याकुमारी तक और अटक से लेकर कटक तक पाकिस्तान का नामोनिशान रहे। साथ ही रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अमरनाथ पूरी दुनिया में तुम्हारे ही जयकारे लगे।
महाराष्ट्र: आर्मी भर्ती का पेपर लीक, हिरासत में लिए गए 18 लोग!
पाकिस्तान के लिए निकले उनके इन बोलों से लोग कयास लगा रहे हैं कि शर्मा पाकिस्तान को बहुत पसंद करते हैं तभी उन्होंने भारत में पाकिस्तान के नामोनिशान रहने की बात कर दी। इस बात के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सभी लोग बीजेपी और विधायक रामेश्वर शर्मा पर सवाल खड़े कर रहे हैं। एक तरफ जहां देश के पांच राज्यों में हो रहे चुनावों को जीतने के लिए बीजेपी जी जान लगा रही है वहीं बीजेपी के ये विधायक इस प्रकार के बेतुके बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं। बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब विधायक शर्मा अपने बोलो के कारण चर्चा में आए हों। इससे पहले किसानों की मौत पर भी उनके द्वारा बेतुका बयान दिया था, जिसके बाद लोगों की भरसक आलोचना झेलनी पड़ी थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal