भाजपा के खतौली से विधायक विक्रम सैनी ने गुरूवार को मीडिया से बात करते हुए एक विवादस्पाद बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि वंदे मातरम पर विरोध जताने वाले लोगों को देशद्रोही करार दिया जाना चाहिए. साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ कानून बनाया जाना चाहिए, जो देश के खिलाफ बोलते है. भारत में रहते हैं, भारत का ही खाते हैं, यहां की सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हैं, मगर भारत माता की जय बोलने से गुरेज करते हैं. भाजपा विधायक ऐसे लोगों को देश छोड़ने की हिदायत देते हुए कहा है कि इनके बाहर जाने की टिकट की धनराशि वे अपने वेतन से कटवा देंगे.

उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने भाजपा विधायक विक्रम सैनी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया की है. उन्होंने कहा है कि सूबे के सीएम योगी जी कहते है ‘ठोक दो’. अब भाजपा विधायक कह रहे हैं कि जो लोग भारत में असुरक्षित महसूस करते है उसके ऊपर वे बम फेंक देंगे. राज बब्बर ने कहा ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर उनकी आंतकी संबंधों की जांच की जानी चाहिए.
100 करोड़ के क्लब में इन 5 सितारों की है सबसे ज्यादा फिल्में, जानकर आप जायेगें चौक…
भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने कहा था कि ये मेरे व्यक्तिगत विचार हैं कि जो लोग देशद्रोही हैं, जो कहते हैं कि हमें भारत में खतरा है, हम यहां सुरक्षित नहीं हैं, उन लोगों के खिलाफ सरकार को कानून बनाना चहिए. ऐसे लोगों के लिए कानून में सजा का प्रावधान होना चाहिए. उन्होंने बम से उड़ाने वाले बयान पर कहा कि ये मेरी आम बोल-चाल की भाषा है, मेरे गांव की भाषा है, अगर सरकार मुझे अगर मंत्रालय दे दे तो मैं ऐसे लोगों के पीछे बम रख कर फोड़ दूंगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal