झारखंड में डबल इंजन की सरकार की पुन: सत्ता में वापसी के लिए भाजपा ने पूरा जोर लगा दिया है। केंद्र सरकार अपने शक्तिशाली इंजन के रसद-पानी के साथ राज्य सरकार के इंजन को पूरी ताकत प्रदान कर रही है।

झारखंड में भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत अपने स्टार प्रचारकों की पूरी फोर्स उतार दी है। जनसभा के साथ-साथ संगठन और मीडिया तक की कमान पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने संभाल रखी है।
झारखंड में प्रधानमंत्री की पहले दो चरणों के चुनाव के लिए चार जनसभाएं हो चुकी हैं। नौ दिसंबर को वे फिर आ रहे हैं। उनकी जनसभा बरही और बोकारो में प्रस्तावित है।
पहले दो चरणों के लिए आधा दर्जन जनसभा कर चुके भाजपा अध्यक्ष अमित शाह तीसरे और चौथे चरण के लिए भी ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे। रविवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व राजनाथ सिंह पहुंच रहे हैं। दोनों की तीन-तीन सभाएं विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में प्रस्तावित हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal