भाजपा ने कांग्रेस की और से प्रदेश व केंद्र सरकार पर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए इसे काग्रेस नेताओं की बौखलाहट और उनके मन का खौफ बताया।
मुद्दाविहीन कांग्रेस जहां एक ओर आधारहीन बयानबाजी कर भ्रम पैदा करने की असफल कोशिश कर रही है, राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक सीबीआइ जांच से उनमें खौफ दिखाई दे रहा है।
पंचायत चुनाव की प्रक्रिया सही रूप में आगे बढ़ रही है और ये चुनाव शीघ्र होने वाले हैं। भाजपा संगठन स्तर पर भी इसकी तैयारी कर रही है लेकिन धरातल पर गायब हो चुकी कांग्रेस के नेता बयानबाजी कर अपने अस्तित्व को बचाने में लगे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग पर सीबीआइ की कार्यवाही पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर टिप्पणी करते हुए डॉ. भसीन ने कहा कि जिस समय यह स्टिंग हुआ, प्रदेश में कांग्रेस सरकार थी और हरीश रावत मुख्यमंत्री थे। अब यदि कांग्रेस नेताओं को लगता है कि कहीं कोई गलत काम नहीं हुआ है, तो उन्हें डर किस बात का है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के समान प्रदेश में भी अपना धरातल खो चुकी है। ऐसे में इस प्रकार के आरोप लगा कर कांग्रेस नेता अपने अस्तित्व को बचाने की कोशिश में हैं।