भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि जो राम का नहीं, वह कोई काम का नहीं। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले हर हाल में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसके लिए फिर चाहे कोई विधेयक ही क्यों न लाना पड़े। भाजपा के फायरब्रांड सांसद साक्षी महाराज ने यूपी के उन्नाव में राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है। सांसद का कहना है कि राममंदिर निर्माण लोकसभा चुनाव से पहले होगा। कोई ताकत मंदिर निर्माण नहीं रोक सकती। साक्षी महाराज गुरुवार को नवाबगंज सीएचसी में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण कार्यक्रम में भाग लिया।

उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कभी राम को नहीं मानते थे, वह आज जनेऊ पहन कर काशी में मत्था टेक रहे हैं। कहा कि पाकिस्तान कहता है मोदी जैसा नेता होना चाहिये, लेकिन हिंदुस्तानी जरा सी विरोधी बातों की हवा लेकर नोटा नोटा करने लगते है।गोल्डन कार्ड वितरण के दौरान मोहान विधायक बृजेश रावत, ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी, चिकित्सा अधीक्षक डा विजय कुमार गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी, सुशील श्रीवास्तव मौजूद रहे। कार्यक्रम में 70 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal