भाजपा, किसानों और दिल्ली के CM केजरीवाल से कुछ जायदा ही परेशान है : डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

एक तरफ भारत बंद है, दूसरी तरफ दिल्ली में आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार के बीच नया घमासान छिड़ गया है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल को घर में नजरबंद कर दिया है. आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर ये सनसनीखेज आरोप लगाया है.

विधायक सौरभ भारद्वाज का आरोप है कि इस वक्त केजरीवाल से ना कोई मिल सकता है ना वो बाहर आ सकते हैं. सौरभ भारद्वाज का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के कुछ विधायक जब उनसे मिलने गए तो उन्हें पुलिस ने पीटा. दिल्ली पुलिस ने इन आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है.

इस बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट करके कहा कि भाजपा, किसानों और सीएम केजरीवाल से चिंतित है. सिंधु सीमा पर किसानों से मिलने के लिए जाने के बाद वे हैरान हैं. जब से वह लौटे हैं, उन्हें उनके घर पर नजरबंद कर दिया गया है, उनके घर पर रोक लगा दी गई है. लोगों के प्रवेश या निकास की अनुमति नहीं है.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि बीजेपी डर गई है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भारत बंद के पक्ष में सड़कों पर उतरेंगे और किसानों के लिए बोलेंगे. वे कैप्टन अमरिंदर से कुछ नहीं कहते क्योंकि दोनों मिलकर किसानों को देशद्रोही कहते हैं.

मनीष सिसोदिया के आरोपों के बीच कुछ आप पार्षदों को सीएम आवास जाने की इजाजत मिल गई है.दिल्ली पुलिस का कहना है कि आम आदमी पार्टी का आरोप बेबुनियाद है. सीएम अरविंद केजरीवाल को नजरबंद नहीं किया गया है. वह फ्री हैं. कल शाम वह सीएम आवास से निकले थे और रात करीब 10 बजे वापस आ गए थे. उन्हें नजरबंद नहीं किया गया है. बस उनके घर के बाहर पुलिस की तैनाती की गई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com