भाजपा-कांग्रेस के बीच तेज हुई जुबानी जंग, नकवी बोले- कांग्रेस का हाथ आतंकियों के साथ

गुजरात चुनाव से पहले दो आतंकवादियों की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।

नकवी ने कहा कि अहमद पटेल जिस अस्पताल से जुड़े हैं उसका एक कर्मचारी आतंकी निकला है और यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा बेहद गंभीर मामला है। हम इस मुद्दे पर राजनीति नहीं कर रहे हैं लेकिन सवाल उठना तो लाजिमी हैं।

ये भी पढ़े: एक दिन में लाखों रुपये कमा लेता है ये बच्चा, तरीका जानकर हैरान रह जायेंगे आप…विडियो

नकवी ने कहा ‘अब तक लोग कहते थे कि कांग्रेस का हाथ करप्शन के साथ लेकिन अब कह रहे हैं कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों के साथ।’ केंद्रीय मंत्री नकवी ने ये भी कहा कि आतंकवाद से जुड़े कांग्रेस पार्टी के नेताओं के तार जुड़े है या नहीं इसका दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। राष्ट्रीय सुरक्षा ऐजंसियां इसकी जांच कर रही है। नकवी ने इस मामले में अहमद पटेल से जवाब भी मांगा है।

वहीं, पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने बीजेपी की ओर से अहमद पटेल का इस्तीफा मांग जाने पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि अहमद पटेल साल 2014 में ही अस्पताल के ट्रस्टी पद से इस्तीफा दे चुके थे। दरअसल, शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सनसनीखेज आरोप लगाया था कि गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) की ओर गिरफ्तार आईएस आतंकी कांग्रेस नेता अहमद पटेल के संरक्षण वाले अस्पताल में नौकरी करते थे।

ये भी पढ़े: मोहब्बत में प्रेमी के बच्चे की मां बनी ना‌बालिग, 3 साल बाद भरी मांग

मामले को लेकर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अहमद पटेल से इस्तीफा मांगा। मालूम हो कि हाल ही में गुजरात एटीएस ने आईएस के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि ये आतंकी अहमदाबाद में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com