बिहार के भागलपुर जिले में अमृतसर एक्सप्रेस के ब्रेक-शू में अचानक आग लग गई। आग लगने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई, जिसके बाद ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया। करीब एक घंटे तक ट्रेन खरीक स्टेशन पर खड़ी रही।
दरअसल, यह घटना कटिहार-बरौनी रेलखंड पर हुई, जहां सोमवार को अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। पहिये के पास धुंआ होता देखकर सभी यात्री घबरा गए, जिसके बाद ट्रेन को खरीक स्टेशन पर तत्काल रोका गया। घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस और रेलवे के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
आग लगने की वजह से ट्रेन खरीक स्टेशन पर करीब एक घंटे तक खड़ी रही। हालांकि मरम्मत के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।