उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है। आज मैनपुरी में 15 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,624 हो गई है। प्रदेश में 8904 मरीज ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को 18 और लोगों की मौत हुई। अब तक 435 लोग दम तोड़ चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में बुधवार को एक फार्मेसिस्ट समेत तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सीएमओ डॉ. आरके टंडन ने पुष्टि की है। अब तक जिले में 155 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
मथुरा में जिला अस्पताल के सीएमएस को कोरोना की पुष्टि मथुरा जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ आरएस मौर्य को कोरोना की पुष्टि हुई है। बुधवार दोपहर आई रिपोर्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। अब जिले में कुल पॉजिटिव 181 हो गए हैं।
यूपी के जालौन जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार को महिला समेत तीन और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
अब जालौन में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 113 पहुंच गई। जिसमें से 45 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। जिले में एक्टिव केस 62 हैं। जबकि छह संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
मैनपुरी में सीएमओ कार्यालय का चालक, लैब टेक्नीशियन और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए। जिले में आज 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आइसोलेशन वार्ड में भेजा है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 158 हो गई है।
यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को हरदोई जिले में कोरोना के चार और मरीज बढ़ गए हैं। हरदोई में अब कुल संक्रमितों की संख्या 167 हो गई है। संक्रमितों में 162 प्रवासी या उनके साथ आए परिजन शामिल हैं। जिले में अब तक कोरोना से दो लोगों की मौत हो चुकी है।
यूपी में मंगलवार को 516 नए मरीज सामने आए थे, जिसके बाद उतर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 14,598 पहुंच गई थी। अब प्रदेश में 5259 एक्टिव केस हैं। जबकि 8904 मरीज ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को 18 और लोगों की मौत हुई। अब तक 435 लोग दम तोड़ चुके हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
