देश इन दिनों जहां कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप झेल रहा है तो वहीं बिहार में कोरोना वायरस के अलावा भी कई प्राकृतिक आपदाओं का कहर देखने को मिल रहा है.
बिहार में बाढ़ और आकाशीय बिजली गिरने के कारण भी लोग प्रभावित हो रहे हैं. अब बिहार में बिजली गिरने के कारण 8 लोगों की मौत हो गई है.
बिहार में लगातार बिजली गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. बिहार में अब तक बिजली गिरने के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है.
बिहार राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र, पटना (आपदा प्रबंधन विभाग) के मुताबिक ताजा घटनाक्रम में बिहार में आठ लोगों की आकाशीय बिजली गिरने के कारण मौत हो चुकी है.
बारिश के इस मौसम में आकाशीय बिजली का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार में आए दिन आकाशीय बिजली गिरने के कारण जानें जा रही है.
अब बिहार में आकाशीय बिजली गिरने के कारण पूर्णियां में 3, बेगूसराय में 2 और पटना, सहरसा, पूर्वी चंपारण में एक-एक लोगों की मौत हुई है.
बिहार में बारिश की तीव्रता बढ़ने की आशंका है. बिहार के सभी जिलों में एक हफ्ते तक बारिश होने का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में 1 से 17 जुलाई के बीच सामान्य से 41 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने 19 से 21 जुलाई तक राज्य के अधिकतर जगहों पर बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान जताया है.