देश में कोरोना के मामले नित नए और डराने वाले रिकॉर्ड बना रहे हैं. तमाम कोशिशों के बाद भी हर रोज नए केस बढ रहे हैं.
सोमवार को देश में एक बार फिर नए कोरोना केस का आंकड़ा 50 हजार के करीब जा पहुंचा. लेकिन दिल्ली और मुंबई से राहत की खबर है.
यहां कोरोना के मामले घट रहे हैं. विश्व की बात करें तो अभी तक कुल 16,409,902 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, 652,531 लोगों की जान जा चुकी है.
मंगलवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक भारत कुल कोरोना मरीजों की संख्या 15 लाख के करीब पहुंच गई है. जिसमें से 9.5 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं.
छत्तीसगढ़ में 245 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 7,863 हो गई है.
राज्य में सोमवार को 228 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों की मृत्यु हुई है.
झारखंड के 8,349 संक्रमितों में से 3,704 लोग अब तक ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. इसके अलावा 4,560 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जबकि 85 अन्य की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 5,339 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 457 नमूने संक्रमित पाए गए.