PTI4_20_2019_000016B

भगवा रंग में रंगा बिहार, अब नितीश कुमार ने दिखाया 56 इंच का सीना

बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना जारी है। चुनाव आयोग के रुझान के अनुसार राज्य में एक बार फिर राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है।

आयोग की वेबसाइट के अनुसार, एनडीए गठबंधन- 127 और महागठबंधन- 104 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं 70 सीटें ऐसी हैं जहां उम्मीदवारों के बीच केवल एक हजार वोटों का अंतर है।

इसी बीच बिहार के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे। इसके अलावा चुनाव आयोग का कहना है कि अबतक एक करोड़ वोटों की गिनती हो चुकी है।

प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया चौधरी ने ईवीएम पर हैकिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘बिहार में ईवीएम हैक किया गया है।

हर बूथ का डाटा देखिए, प्लूरल्स के वोट चुराए गए हैं। भाजपा ने चुनाव में धांधली की है। हर बूथ से प्लूरल्स के वोट एनडीए को ट्रांसफर हो रहे हैं।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com