इस भगवान के कारण आफत में फंस सकती थी हज़ारों की जान!

इस भगवान के कारण आफत में फंस सकती थी हज़ारों की जान!

कहते हैं कभी आप अच्छा करने के लिए निकलते हैं और हो जाता है उल्टा. कुछ यही हाल क्रिकेट के भगवान् की वजह से भी देखने को मिला. दरअसल सचिन ने नेक इरादे के साथ ट्विटर पर एक मेसेज डाला, जिसमें उन्होंने उन लोगों के फोन नंबर्स मांगे थे जो फिट न रहने के लिए एक्सक्यूज़ देते रहते हैं, जबकि सार्वजनिक जगह पर नंबर देना खतरे से खाली नहीं होता. लोगों ने नंबर तो दिए, लेकिन वही नंबर उनके लिए परेशानी का सबब भी बन सकते थे.इस भगवान के कारण आफत में फंस सकती थी हज़ारों की जान!क्रिकेट के भगवान से हुयी गलती

दरअसल सचिन ने एक प्रोमोशनल कैम्पेन के दौरान ट्विटर पर फिट न रहने वालों का नंबर देने के लिए कहा था, ताकि वे उन्हें कॉल करके मोटिवेट कर सकें. जब एक महोदय अपना नंबर दे रहे थे तो दूसरे व्यक्ति ने समझाया भी कि सार्जनिक जगह पर नंबर देना गलत है. इस पर उस व्यक्ति का जवाब था,’कुछ नहीं होगा यार, भगवान् ने बोला है तो करने का.’क्रिकेट के भगवानअभी-अभी: यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने छोड़ दी कुर्सी, वापस बने महंत…

सचिन की फैन फॉलोइंग वर्ल्ड वाइड है. लोगों पर उनकी दीवानगी का जादू चढ़ा भी खूब है. इसलिए जैसे ही उन्होंने ये मेसेज डाला, लोगों ने थोक के भाव तुरंत अपनी डिटेल विद नंबर सेंड करनी स्टार्ट कर दी. हालांकि सचिन को भी अपनी गलती का एहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने ये ट्वीट डिलीट कर दिया.

सार्वजनिक जगह पर नंबर साझा करने से नुकसाना का खतरा बना रहता है. ऑनलाइन स्पैमर्स और स्कैमर्स उसका मिसयूज़ कर सकते हैं, जिसके परिणाम आपको ही भुगतने होंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com