हाल ही में किये गए इस सेक्स सर्वे के अनुसार, महिलाओ की बढ़ती उम्र के साथ ही उनकी सेक्स इच्छा में इजाफा होने लगता है. साथ ही उम्र बढ़ने के साथ उन्हें सेक्स में पहले से ज्यादा मज़ा आने लगता है. न्यूयॉर्क स्थित कंपनी ‘लिप्पे टेलर’ के साथ वेबसाइट ‘हेल्थीवुमन डॉट ऑर्ग’ ने मिल कर इस सर्वे को अंजाम दिया है.
जिसमे कुल 1000 महिलाओ को शामिल किया गया था. इनमे से 54 फीसदी महिलाओ ने माना है की बढ़ती उम्र के साथ उनका सेक्स एक्सपीरियंस और भी ज्यादा मज़ेदार और बेहतर होता गया.
कपल सोने से पहले करें ये…काम, फिर देखें इसका कमाल
सर्वे में शामिल 24 फीसदी महिलाओ ने माना की वह सप्ताह में दो से सात बार तक अपने पति या पार्टनर के साथ सेक्स करती है. इसके पीछे का एक कारण सेक्स एक्सपीरियंस को भी माना गया है.