भारती एयरटेल ने itel मोबाइल के साथ ‘मेरा पहला स्मार्टफोन’ पहल के तहत अपनी साझेदारी को विस्तार दिया है. इस साझेदारी के तहत एयरटेल itel के दो पॉपुलर 4G स्मार्टफोन्स A40 4G और itel A41 पर कैशबैक ऑफर दे रहा है. एयरटेल इन स्मार्टफोन्स पर 1,500 रुपये का कैशबैक दे रहा है.
कैशबैक के बाद इन स्मार्टफोन्स की प्रभावी कीमत क्रमश: 3,099 रुपये और 3,199 रुपये हो गई है. इन्हें 4,599 रुपये और 4,699 रुपये में लॉन्च किया गया था. itel ने इन मोबाइल्स को पिछले साल लॉन्च किया था. प्रभावी कीमत के लिहाज से देखें तो itel A40 अब बाजार में फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला सस्ता स्मार्टफोन बन गया है.
साथ ही इन दोनों डिवाइस के साथ 169 रुपये वाले टैरिफ प्लान का भी फायदा उठा पाएंगे, इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 28 दिनों के लिए 500MB डेटा भी दिया जाएगा. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को स्मार्टफोन्स को वास्तविक कीमत में खरीदना होगा. इसके बाद ग्राहकों को 1,500 रुपये का कैशबैक 36 महीनों के दौरान दिया जाएगा.
एयरटेल सब्सक्राइबर्स को पहले 18 महीने में टोटल 3,000 रुपये का रिचार्ज कराना होगा और इस अवधि के पूरा होने पर 500 रुपये का पहला कैशबैक किश्त के तौर पर मिलेगा. इसके बाद, अगले 18 महीनों के दौरान फिर से 3,000 रुपये की कीमत का रिचार्ज कराना होगा और फिर 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.