New Delhi: रेलवे जल्द ही अपने यात्रियों के बोरियत को दूर करने के लिए मनोरंजन जैसे कि फिल्में और टीवी शो का इंजताम करने जा रहा है। इससे आप लंब सफर के दौरान अपनी पसंदीदा फिल्में और टीवी शो स्मार्टफोन, लैपटॉप और दूसरे डिवाइसेज पर देख सकेंगे।प्रणब दा की विदाई पर PM मोदी ने लिखा पत्र, पूर्व राष्ट्रपति बोले…‘दिल छू लिया’
रेलवे मिनिस्ट्री में राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने कहा है कि मिनिस्ट्री ने 1,300 चुनिंदा ट्रेनों में ऑन बोर्ड एंटरटेनमेंट उपलब्ध कराने के लिए इच्छुक पार्टियों से प्रस्ताव मांगे हैं।
शताब्दी, राजधानी समेत 1,300 ट्रेनों में मिलेगी सुविधा गोहेन ने लोकसभा को दिए एक लिखित जवाब में बताया कि कंटेंट ऑन डिमांड पॉलिसी के तहत, यात्रियों के पर्सनल डिवाइसेज पर ऑनबोर्ड एंटरटेनमेंट के जरिए प्री-लोडेड ऑडियो/वीडियो कंटेंट शताब्दी, राजधानी समेत 1,300 ट्रेनों में उपलब्ध कराया जाएगा, इसके लिए 6 जुलाई को रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी कर दिया गया है।
एक बार व्यवस्था शुरू होने के बाद यात्री अपने लैपटॉप, मोबाइल फोन और दूसरे डिवाइसेज पर पॉपुलर फिल्में, टीवी सीरियल देख सकेंगे। हालांकि, इसके लिए यात्रियों को चार्ज देना होगा। रेलवे मिनिस्ट्री के मुताबिक, पब्लिक ट्रांसपोर्टर अपनी कमाई में बढ़ोतरी करना चाहता है। रेलवे अपने नॉन-फेयर रेवेन्यू को मौजूदा 5 फीसदी से बढ़ाकर 10-20 फीसदी के स्तर पर ले जाना चाहता है।