पश्चिमी रेलवे सोमवार को उपनगरीय लोकल रेल सेवा की पहली वातानुकूलित ट्रेन को हरी झंडी दिखाएगा। बोरीवली से चर्चगेट तक दौड़ने वाली इस ट्रेन का उद्घाटन सुबह 10:30 बजे किया जाएगा। पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता रविंदर भाकर ने बताया कि रविवार को वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में एसी ट्रेन का अंतिम ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हुआ।
अधिकारी ने बताया कि शुरू में इस ट्रेन को चर्चगेट-बोरीवली सेक्शन पर चलाया जाएगा। पहली जनवरी से इसे चर्चगेट से विरार स्टेशन के बीच चलाया जाएगा। एसी ट्रेन की एक दर्जन सेवा शुरू की जाएगी। इनमें से आठ को फास्ट लोकल के तौर पर चलाया जाएगा, जो दोनों दिशाओं में केवल बड़े स्टेशनों पर ही ठहरेगी।
तीन ट्रेन को फास्ट रूप में दौड़ाया जाएगा और एक को स्लो लोकल के तौर पर दौड़ाया जाएगा। इसका किराया सामान्य लोकल के मुकाबले 1.3 गुना अधिक होगा।