उम्र निकल जाने की वजह से कई तैयारी कर रहे युवा इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाते, लेकिन यह खबर आपके चेहरे पर खुशी ले आएगी।
खुशखबरी यह है कि अब इन पदों के लिए आयु सीमा बढ़ा दी गई है। इसका मतलब है कि अब 45 साल तक की उम्र वाले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
मेडिकल कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती में अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष रखी गई थी, लेकिन अब असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के आवेदक 45 वर्ष तक की आयु तक आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के लोगों को आयु संबंधी छूट का लाभ भी मिलेगा।वहीं मेडिकल कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के मानक भी बदलेंगे। आयु सीमा में बदलाव करने और आरक्षित वर्ग को लाभ देने को लेकर सहमति बन गई है। बताया जा रहा है कि चिकित्सा-शिक्षा विभाग जल्द संशोधित और नया अधियाचन (डिमांड) चिकित्सा-शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को भेज देगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal