बिहार में पुल की अप्रोच सड़क के टूटने का एक और मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उद्घाटन से ठीक पहले मेगा ब्रिज की अप्रोच सड़क टूट गई है.

छपरा में बंगरा घाट महासेतु की अप्रोच रोड ध्वस्त हो गई है. इस पुल की लागत 509 करोड़ रुपए है और सीएम आज इसका उद्घाटन करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि बैकुंठपुर में सारण बांध टूटने की वजह से बंगरा घाट महासेतु की अप्रोच रोड कट गई.
गोपालगंज राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने ट्वीट करके कहा, ‘गोपालगंज का बंगरा घाट का पुल जो CM द्वारा उद्घाटन के पहले ही टूट गया.
अब BJP-JDU वाले हल्ला करेंगे कि पुल नहीं अप्रोच रोड टूटा है जैसे अप्रोच रोड विपक्ष ने बनाया हो. CM फिर भी उद्घाटन करेंगे क्योंकि वो आजकल किसी भी नई, पुरानी, जर्जर, टूटी चीज़ों का उद्घाटन करने को आमादा हैं!’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal