अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। सीबीआई से मामले की जांच कराने के लिए सुशांत के फैंस और उनके परिवार वालों ने कई दिनों तक लड़ाई लड़ी है।
इस वक्त लोग ये उम्मीद लगाए बैठे कि जल्द ही सुशांत के केस की गुत्थी सुलझेगी और जो भी इसमें दोषी होंगे उन्हें सजा मिलेगी। सुशांत को न्याय दिलाने की मुहिम सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर से उठने लगी है।
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कैलिफोर्निया में लगे एक बोर्ड की तस्वीर साझा की है। सड़क पर लगे इस डिजीटल बोर्ड पर सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर लगी है और साथ ही उस पर लिखा है, ‘जस्टिस फॉर सुशांत’। इस तस्वीर के साथ श्वेता ने इसका वीडियो भी साझा किया है।
वीडियो और तस्वीर साझा करते हुए सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा है, ‘कैलिफोर्निया में भाई का बिलबोर्ड … ग्रेट मॉल पार्कवे से बाहर निकलने के ठीक बाद यह 880 उत्तर की ओर है। यह एक विश्वव्यापी आंदोलन है।’
श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने एक सफेद बोर्ड पर तीन लाइन लिखकर सुशांत के लिए इंसाफ की मांग की थी। इसपर उन्होंने लिखा था, ‘हम जीतेंगे। लव यू भाई। भगवान हमारे साथ हैं।’
गौरतलब है कि इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती रडार पर हैं। सुशांत के पिता ने जब से रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है तभी से वो लोगों के निशाने पर हैं। फिलहाल ये केस सीबीआई के हवाले है। तो वहीं ईडी भी मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। शुक्रवार को रिया को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया गया था।