बड़ी खबर: सुशांत की मौत की जांच में CBI की तेज तर्रार IPS अधिकारी नुपुर प्रसाद को भी शामिल किया गया

दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत की मौत की जांच सीबीआई को सौंपी गई है. सीबीआई ने एक विशेष जांच टीम का गठन भी कर दिया है. जांच टीम में गया जिला के टिकारी की रहने वाली तेज तर्रार सीबीआई आईपीएस अधिकारी नुपुर प्रसाद भी शामिल हैं.

आईपीएस नुपुर प्रसाद सीबीआई की तेज तर्रार अधिकारी के रूप में जानी जाती हैं. नुपुर टिकारी सलेमपुर गांव निवासी इंदूभूषण प्रसाद की इकलौती बेटी हैं. फिलहाल नुपुर सीबीआई में बतौर एसपी के पद पर कार्यरत हैं. सुशांत केस का जिम्मा मिलने के बाद नुपूर प्रसाद के गांव में खुशी का माहौल है. वहीं, सुशांत के फैन्स भी न्याय की उम्मीद जता रहे हैं.

टिकारी के सलेमपुर गांव की रहने वाली नुपुर प्रसाद 2007 बैच की एजीएमयूटी कैडर की आईपीएस हैं. नुपुर दिल्ली के शाहदरा की डीसीपी भी रह चुकी हैं. नुपुर की नियुक्ति सीबीआई में बीते साल की गई थी. सुशांत केस की जांच के लिए सीबीआई ने जो टीम का गठन किया है. उसमें 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी सीबीआई के संयुक्त निदेशक मनोज शशिधर और केस का सुपरविजन 2004 बैच की महिला आईपीएस अधिकारी गगनदीप गंभीर करेंगी.

सुशांत केस की जांच का जिम्मा मिलने के बाद नुपुर के गांव में खुशी का माहौल है. गांव में ही रहने वाले नुपुर के चाचा नंदू सिन्हा ने कहा कि उनकी बेटी कब देखते-देखते बड़ी हो गई कुछ पता ही नहीं चला. उन्होंने बताया कि नुपुर बचपन से ही स्वभाव में शांत और तेजतर्रार थी. नुपुर के परिजनों ने उम्मीद जताई क‍ि अब सुशांत केस को जल्द ही नुपुर अपनी कौशल और बुद्धिमता से सुलझा लेंगी.

गौरतलब है कि सुशांत ने बीते 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सहित कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था. मामला दर्ज होते ही बिहार की पुलिस जांच के लिए मुंबई पहुंची थी. जिसके बाद मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बीच गतिरोध भी देखने को मिला था. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने केस की जांच की सिफारिश सीबीआई से की थी. अब सुशांत केस की जांच सीबीआई कर रही है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com