लास वेगस के एक कसीनो के बाहर एक बंदूकधारी ने हमला कर दिया था। इस ओपनफायर में 20 की मौत हो गई वहीं 100 से ज्यादा जख्मी हैं। यह फायरिंग मंडाले बे रिसॉर्ट एंड कसीनो के पास हुई।बाद में पुलिस ने भी उस कथित हमलावर को मार गिराया है।

शूटिंग की जानकारी मिलते ही SWAT टीम मौके पर पहुंच गई थी। हमलावर की बॉडी मिल गई है लेकिन उसकी पहचान नहीं बताई गई है। वह वहीं का रहने वाला था। उसकी एक महिला साथी को ढूंढा जा रहा है।
ओपन फायर के बाद कसीनो में भगदड़ मच गई थी। जिस वक्त फायरिंग हुई तब वहां सिंगर जेक ब्राउन का कार्यक्रम चल रहा था। जेक वहां हो रहे तीन दिन के म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे थे।
ये भी पढ़े: अभी-अभी: पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, जारी गैर जमानती वारंट
चश्मदीदों के मुताबिक, अचानक ऐसे लगा जैसे मशीन गन से गोलियां चलने लगीं और फिर सब चिल्लाते हुए भागने लगें। हमलावर की पहचान लास वेगास के ही शख्स के रूप में हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal