बड़ी खबर: राम रहीम के चेलों ने दी मीडिया को धमकी, बोले- बाबा के खिलाफ बोलने वालों चुन-चुन कर मारेंगे

राम रहीम के इस गैंग ने एक लेटर लिखकर डेरामुखी के खिलाफ बोल रहे पूर्व डेरा अनुयायियों और रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को जान से मारने की धमकी दी है। बड़ी खबर: राम रहीम के चेलों ने दी मीडिया को धमकी, बोले- बाबा के खिलाफ बोलने वालों चुन-चुन कर मारेंगे

इस चिट्ठी में “कुर्बानी विंग” की तरफ से लिखा गया है कि डेरा सच्चा सौदा के गुरु जी के लिए करीब 200 युवा मरने के लिए तैयार बैठे हैं लेकिन उन्हें लगता है कि वो खुद मर कर कुछ हासिल नहीं कर पाएंगे। इसी वजह से वो डेरे और गुरमीत राम रहीम को बदनाम कर रहे लोगों के परिवारों को ही ढूंढ-ढूंढ कर खत्म करेंगे। 

इस चिट्ठी में डेरा सच्चा सौदा के खिलाफ TV चैनलों की डिबेट में बैठ रहे गुरदास सिंह, हंसराज, भूपेंद्र सिंह और खट्टा सिंह के नाम शामिल हैं। इसके अलावा TV चैनलों में आज तक, इंडिया टीवी, इंडिया न्यूज, और न्यूज 18 के नाम लिखे गए हैं।

इसके अलावा हरियाणा पुलिस के तीन अफसरों का जिक्र भी इस चिट्ठी में किया गया है और इस चिट्ठी के माध्यम से इन तमाम लोगों को जान से मारने की धमकी दी गई है। रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए ये चिट्ठी चंडीगढ़ में कुछ चैनलों के दफ्तर में भेजी गई है। ये भी पढ़े: आतंकियों ने छुट्टियों में घर आए इस BSF जवान को उतारा मौत के घाट

इससे पहले डेरा सच्चा सौदा से जुड़े लोग अपने अखबार सच कहूं के माध्यम से भी आज तक के ब्यूरो चीफ सत्येंद्र चौहान के एक साध्वी के किए गए इंटरव्यू को लेकर उसे फर्जी बताते हुए अपने समर्थकों को भड़काने के लिए अपने अखबार में खबर लिख चुके हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com