गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद दोनों देशों के बीच शांति के लिए वार्ता जारी है. इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को लद्दाख के दौरे पर जाएंगें.
सीमा पर राजनाथ सिंह सैनिकों और कमांडरों से मुलाकात करेंगे. सरकारी सूत्रों का कहना है कि लद्दाख में राजनाथ सिंह घायल सैनिकों से मुलाकात करने के लिए अस्पातल भी जाएंगें.
राजनाथ सिंह के साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी शुक्रवार को पूर्वी लद्दाख के दौरा पर होंगे