बड़ी खबर: ये है गुजरात चुनाव के एग्जिट पोल का परिणाम, जानिए किसे मिल रहीं कितनी सीटें

बड़ी खबर: ये है गुजरात चुनाव के एग्जिट पोल का परिणाम, जानिए किसे मिल रहीं कितनी सीटें

गुजरात चुनाव में अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। अलग अलग सर्वे एजेंसियों और न्यूज चैनलों ने मिलकर गुजरात और हिमाचल दोनों चुनावी राज्यों में सर्वे किया था जिसका परिणाम एग्जिट पोल के माध्यम से जारी किया गया है। हालांकि सभी न्यूज चैनलों और एजेंसियों में सीटों का थोड़ा बहुत अंतर बना हुआ है। ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं सभी एग्जिट पोल की जानकारी जिससे आपको अंतिम परिणामों के बारे में अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं होगा। बड़ी खबर: ये है गुजरात चुनाव के एग्जिट पोल का परिणाम, जानिए किसे मिल रहीं कितनी सीटें

टाइम्स नाऊ का एग्जिट पोल

न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल के अनुसार गुजरात में भाजपा स्पष्ट बहुमत लेती दिख रही है। पोल के अनुसार 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 109 और कांग्रेस को 70 सीटें मिलती दिख रही हैं। हालांकि पिछली बार के मुकाबले इस बार भाजपा का वोटिंग प्रतिशत कम होता दिख रहा है। भाजपा को इस बार पिछली बार से एक फीसदी कम यानि 47 फीसदी वोट मिलने की उम्‍मीद है जबकि कांग्रेस को पहले से दो फीसदी ज्यादा यानि 41 फीसदी वोट मिलने की उम्‍मीद है, जबकि अन्य के हिस्से में 12 फीसदी वोट आएंगी।

एबीपी का एग्जिट पोल
न्यूज चैनल एबीपी के एग्जिट पोल के अनुसार दक्षिण गुजरात में भाजपा को साफ बढ़त मिलती दिख रही है। जिसमें 35 सीटों में से भाजपा को 24 और कांग्रेस को 11 सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि सौराष्ट्र और कच्छ इलाके की 54 सीटों में भी भाजपा कांग्रेस से आगे दिखाई दे रही है, जिसमें भाजपा को 34 और काग्रेस को 19 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com