वरिष्ठ आईएएस यशवर्धन कुमार सिन्हा देश के नए मुख्य सूचना आयुक्त बनाए गए हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उन्हें शपथ दिलाई। यह पद बिमल जुल्का के 26 अगस्त को रिटायर होने के बाद से बीते दो माह से खाली पड़ा था।

वाईके सिन्हा पूर्व राजनयिक हैं। वे ब्रिटेन व श्रीलंका में हाई कमिश्नर रह चुके हैं। उन्हें 1 जनवरी 2019 को सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया था। 62 वर्षीय सिन्हा का सीआइसी के रूप में कार्यकाल तीन साल का रहेगा।
सीआईसी या सूचना आयुक्त के पद पर कोई भी 65 वर्ष की उम्र तक रह सकता है। मुख्य चुनाव आयुक्त पद के लिए उनका चयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कमेटी ने किया था।
कमेटी ने सिन्हा के अलावा पत्रकार उदय माहूरकर, पूर्व श्रम सचिव हीरा लाल सामरिया और पूर्व उप नियंत्रक व महालेखा परीक्षक सरोज पुन्हानी को भी केंद्रीय सूचना आयोग के लिए नियुक्त किया है।
तीनों को सूचना आयुक्त बनाए गए हैं। उन्हें सीआईसी सिन्हा शनिवार को पद की शपथ दिलाएंगे। अब सूचना आयोग में कुल सात आयुक्त् हो गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal